18 नवंबर 2024 सोमवार को अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में रेजांगला शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में 18 नवंबर 1962 के हिंदी-चीनी युद्ध में 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 113 शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु देवरीखुर्द में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन वार्ड के पार्षद जो अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रभार छत्तीसगढ़ भी है के द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भुवनेश्वर यादव जी अखिल भारतीयवर्षीय यादव महासभा प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन तिफरा में निवासरत संदीप यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्री भुनेश्वर यादव के द्वारा उपस्थित पूर्व सैनिकों का माल्यार्पण कर, शॉल तथा श्रीफल के साथ सम्मान किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भुवनेश्वर यादव ने 18 नवंबर 1962 के हिंदी-चीनी युद्ध के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार भारतीय सेना के 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 जवानों ने चीनी सेना के लगभग 3000 सैनिकों को रेजांगला पोस्ट से खदेड़कर हमारे भारत देश का झंडा लहराया था। साथ ही कार्यक्रम में आए हुए सभी सदस्यों के साथ एक स्वर में केंद्रीय शासन तथा भारतीय सेना से अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग की जो अखिल भारतीयवर्षीय यादव महासभा के प्रमुख एजेंडाओं में से एक है। तत्पश्चात पूर्व सैनिक दत्तात्रेय यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेना के अदम्य साहस और पराक्रम पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कैसे एक सैनिक अपने घर से दूर विकट व कठिन परिस्थितियों में रहते हुए सीमा की सुरक्षा में अपनी जान की परवाह न करते हुए भी डटा रहता है ताकि देश में रह रहे लोग सुरक्षित रहे। कार्यक्रम के सफ़लतापूर्वक समापन पर लक्ष्मी यादव ने मुख्य अतिथि भुवनेश्वर यादव तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी सहभागियों का आभार व्यक्त करते हुए सभा को संबोधित किया तथा अखिल भारतीयवर्षीय यादव महासभा द्वारा वीर रेजिमेंट की मांग को आगे बढ़ाने की रूपरेखा के विषय विस्तृत जानकारी सभा के समक्ष रखा।
कार्यक्रम में अन्य सदस्य नीरज यादव जिला अध्यक्ष बिलासपुर नगर, सुजीत यादव कार्यकारी जिला अध्यक्ष, अखिलेश यादव सचिव अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा बिलासपुर,श्रवण यादव शुभम यादव, दीपू यादव, अनिल यादव, जयकांत यादव, पवन यादव, बल्लू यादव, मुकेश यादव, सतीश यादव, धनेंद्र यादव, अविनाश यादव, रामकिशन यादव, रामचंद्र यादव, बलराम यादव, ईश्वर यादव, सुखलाल यादव, लक्ष्मी नारायण यादव, राजमणि यादव, दीपक यादव, रवि, कैलाश यादव, परमेश्वर यादव, राजू यादव, फागु यादव, बाबू यादव, शीतल यादव, गणेश यादव, रूपेश यादव, सुरेश यादव, सीताराम यादव, परदेसी यादव, लक्ष्मण यादव, राम यादव, मनोज यादव, विजय यादव, कुमार यादव, बॉबी यादव, कैलाश यादव, राजा यादव, गोलू यादव, सनत यादव, साधु यादव, भारत यादव, हेमंत यादव, सुधीर यादव, शैलेश यादव, कृष्ण यादव, मनीष यादव, जय यादव, किशोर यादव, रामकृपाल यादव, देव यादव, अजय यादव, ओम प्रकाश यादव, झाड़ी राम यादव, जेठू यादव, भारत यादव, शिव यादव, रतन लाल यादव आदि उपस्थित रहे।