बिलासपुर। हुबली गदग कर्नाटक में आयोजित कुरतापुर उत्सव 2024 मेंदेश भर के टेंट व्यवसायी शामिल हुए। जिसमें ऑल इंडिया टेंट डीलर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के संरक्षक तथा छत्तीसगढ़ से टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह दुआ भी हुबली गादग में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उद्घाटन अवसर पर अमरजीत सिंह दुआ के अलावा जो आल इंडिया वेलफेयर डीलर्स एसोसिएशन के महासचिव करतार सिंह कोचर, तेलंगाना टेंट डीलर्स कल्याण मडपम के महासचिव के रघुपति, कोषाध्यक्ष सी किशोर कुमार, एवशी कृष्णा गौड़, मध्यप्रदेश के अध्यक्ष राजीव जैन, महासचिव सतनाम सिंह होरा, हरियाणा के अध्यक्ष ओमबीर सिंह, महासचिव कर्मवीर शर्मा, वसं नरवत,, एन रामराव ,

प्रेसिडेंट ,गदंगअमरेश Babu Rao, Hiremath अध्यक्ष नार्थ कर्नाटक सहित अन्य कई राज्यों के टेंट व्यवसायी के प्रतिनिधि पहुंचे थे। अमरजीत सिंह दुआ ने बताया कि आज मेगा एग्जिबिशन एवं रक्तदान शिविर का शुभारंभ ,ध्वजारोहण किया साथ किया गया । इस अवसर पर , नार्थ कर्नाटक टेंट ओनर्स एसोसिएशन द्वारा कार्यक्रम स्थल से एक विशाल जुलूस गणपति बप्पा के मूर्ति के अगवानी में निकाल कर शहर भ्रमण किया गया। .श्री दुआ ने कहा है कि हुबली में आयोजित मेगा एग्जिबिशन से टेंट व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों को इसका लाभ मिलेगा और आर्थिक जगत में भी सभी इससे जुड़ेंगे।

देश भर के व्यापारी यहां एग्जीबिशन का अवलोकन करने पहुंचे हैं। रक्तदान शिविर में भी युवा व्यापारी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, । इस अवसर पर अमर जीत सिंह दुआ ने शिविर में रक्तदान देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आज के शुभारंभ अवसर पर शिवानंद मारकर, हुबली के वाइस प्रेसिडेंट जी पूर्ण चंद्र, राजीव जैन , अमरजीत सिंह दुआ, कर्मवीर सिंह सतनाम सिंह सहित अनेक व्यवसायी मौजूद थे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *