
एथलेटिक्स फ़ैडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा श्री अमरनाथ सिंह महासचिव छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ को 21वी एशियन U-20 एथलेटिक्स प्रतियोगिता जो दिनांक 24 से 27 अप्रैल 2024 को दुबई, UAE मे आयोजित होगा, के लिए इंडियन एथलेटिक्स टीम का मैनेजर नामित किया गया है । यह छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के साथ साथ प्रदेश के लिए भी गौरव की बात है । इसके लिए अध्यक्ष छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ श्री जी एस बाम्बरा, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष डॉ. जी एस पटनायक, रजिस्ट्रार रमन वी॰ वी॰ डॉ. गौरव शुक्ला, जसविन्दर सिंह भाटिया (द्रोणाचार्य अवार्डी),

आर. के. पिल्लई, सुरेश क्रिस्टोफर, पी जी कृष्णनन, सुशील मिश्रा, ए. एक्का, विजय केसरवानी, जगपाल सिंह धैलीवाल, पपिंदर सिंह, रणवीजय प्रताप सिंह, संजू डे, देवेंद्र राठौर, बलवीर सिंह, अनिल खोपरागड़े, रविद्र पटनायक, राजेश्वर राम भगत, रवि राजा, के.श्रीनु, आदित्य सिंह, प्रभा जैन, आलोक गुप्ता, चारुलता, गोपाल यादव, सुभाम सिंह, एल जंघेल, अक्षय कुमार सोनी, एस.के. बघेल, एस.एल. यादव, एस.के. यादव, ऋषिदेव सिंह, वसीम, सुरेश कुमार, सुनीति निषाद, हरीस निशाद, संदीप कुमार, अभिषेक सिंह, सुनील कुमार, विनोद नायर, नगेंद्र सिंह, दीपक पटेल, श्रीकांत पाड़ी, नरेश कुमार, बालमती, कामता प्रसाद यादव, संदीप कुमार, सचिन मसीह इटेफी, सुदर्शन सिंह आदि ने उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी । यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के प्रवक्ता एवं सह. सचिव हेमंत सिंह परिहार ने दी ।