मसीहियों में उत्साह का वातावरण क्रिसमस की तैयारियां हुई शुरू :
दिसंबर का महिना मसीहियों के लिए पावन पवित्र एवं शुभ महिना होता है । यह महिना मसीहियों के लिए आनंद एवं खुशियों का पैगाम लेकर आता है । क्रिसमस , जगत के उद्धार करता प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव की खुशियां लाता है इस खुशनुमा माहौल में प्रसन्नता व हर्ष देखते ही बनता है। घरों एवं चर्चो का रंग रोगन , बल्बों एवं झालरों की सजावट , क्रिसमस ट्री बनाना , घरों के ऊपर स्टार लगाना , गौशाला बनाना , यीशु के जन्म को चित्रित करता है । स्वादिष्ट व्यंजनों में डोनस, रोज कुकी , गुजिया, और केक बनाना , यह मुख्य पकवान , आकर्षण का केंद्र होते हैं।
दिसंबर का महीना लगते ही प्राय: सभी चर्चो एवं मसीही परिवारों में क्रिसमस की तैयारियां बड़े जोर शोर से प्रारंभ हो जाती है । बच्चों का उत्साह तो देखते ही बनता है , नए वस्त्र क्रिसमस गिफ्ट, माता-पिता बड़े बुजुर्गों से उपहार, और क्रिसमस ट्री इनाम की बड़ी लालसा होती है। अधिकांश मसीह परिवारों द्वारा अपने पड़ोसी मोहल्लेवासी एवं अन्य बच्चों को सांता क्लॉस की वेशभूषा में क्रिसमस गिफ्ट , उपहार देकर खुशी आनंद का अनुभव करते हैं ।
चर्च ऑफ़ क्राइस्ट सीएमडी चौक निर्वाचित प्राचीन समूह के सीनियर पादरी सुदेश पॉल ने बताया कि क्रिसमस माह में होने वाले रोचक आकर्षक कार्यक्रम चर्च में होते हैं । जिसमें क्रिसमस ड्रामा , संडे स्कूल के बच्चों को इनाम वितरण, क्रिसमस ट्री उपहार वितरण , गडरिया दल द्वारा कैरल सिंगिंग, बुजुर्गों का सम्मान , केक वितरण , खेलकूद, पिकनिक , वॉच नाइट सर्विस , क्रिसमस मिलन समारोह , मसीही गीत संगीत प्रतियोगिता , कोरियोग्राफी , विधवा माता बहनों को विशेष उपहार , सामाजिक प्रेम भोज के साथ अन्य कार्यक्रम की तैयारियां जोर-जोर से की जाती है ।
दिसंबर माह लगते ही, पास्टर सुदेश पॉल के साथ समाज के सदस्य विल्सन जॉन मसीह , अरविंद कुमार , सनी जान, मुकेश पाल, सामुएल वालेश , प्रवीण जैसल , बोल्डी कुमार, एडवर्ड मसीह, विवेक पॉल, मार्शल दयाल, अनूप लवंग , राकेश पॉल , जेरल डेनियल, आकर्षण सिंह , मनीष दास अमित सिंह, आयुष मसीह , स्वप्निल दास , सनी लुईस, अमन तॉती, विवेक मसीह , आदि का सराहनीय योगदान मिल रहा है ।
रविवारिय आराधना में आज का संचालन राहुल जॉन, उपदेश सीनियर पास्टर सुदेश पॉल, प्रभु भोज एवं भेंट की सेवकाई , रवि हजारिया , और जेरल डेनियल के द्वारा होगी।

पास्टर सुदेश पॉल
98274-86240

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed