एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम 15 अगस्त को जूना बिलासपुर में
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर एक “शाम शहीदों के नाम” कराओके कार्यक्रम 15 अगस्त को किया जा रहा है जूना बिलासपुर व्यापारी संघ के अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने बताया कि इसमें किशोर कुमार, मोहम्मद रफी, लता मंगेशकर, आशा भोंसले के गाए हुए गीत को देशभक्ति गीत का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा l गायक सूरदास कुमारी पूजा एव मास्टर पृथ्वीराज के द्वारl देश भक्ति से भरा गीतों को अपने मुखारविंद से देशभक्तों को सुनाएंगे, समय प्रातः 9:00 बजे से स्थान नागोराव शेष स्कूल चौक उत्सव कार्ड के पास, जूना बिलासपुर मैं होगा, उक्त कार्यक्रम में बिलासपुर नगर के छुपी हुई प्रतिभा जो कराओके में गीत गाना चाहते हैं उन्हें भी इसमें अlमंत्रित किया गया है इच्छुक कराओके में गीत गlने वाले पुरुष एव महिलाएं , बालक बालिकाएं सभी के लिए फ्री एंट्री रखी गई है, जूना बिलासपुर के सभी व्यापारी पदाधिकारी एव सदस्यों को अlमंत्रित किया गया है…