अपनी मांगों के समर्थन में छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ धरना प्रदर्शन करने जा रही है ।इसके लिए 10 मार्च को सामूहिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन रैली की सूचना महिला बाल विकास विभाग में दे दी गई है। शुक्रवार को  परियोजना अध्यक्ष गीतांजलि पांडे के नेतृत्व में पदाधिकारी महिला बाल विकास विभाग पहुंचे, वहां पहुंचकर उन्होंने एक दिवसीय अवकाश का आवेदन दिया है। इस दौरान बताया गया कि उनकी लंबीत मांगे है जो आज तक पूरी नहीं हो सकी है ।इसके लिए उन्होंने कई बार सड़क की लड़ाई भी लड़ी है ।

उन्हें केवल आश्वासन ही मिला है ।समय-समय पर उन्होंने इसकी मांग अधिकारियों से भी की है ,वहीं सांसद विधायक मंत्रियों से भी अपनी पीड़ा बताई है। उसके बावजूद भी इनकी मांगे आज तक पूरी नहीं हो सकी है। इस बार 10 मार्च को सामूहिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन रैली के जरिए सरकार तक अपनी बात पहुंचाने पहुंचाएँगे । महिला पदाधिकारी का दावा है कि इस बार बड़ी संख्या में सहायिका कार्यकर्ता शामिल होंगे। परियोजना अध्यक्ष गीतांजलि पांडे ने सभी कार्यकर्ता सहायिकाओं को धरना प्रदर्शन में शामिल होने आग्रह किया है

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *