लोकेशन बिलासपुर छत्तीसगढ़
रिपोर्टर शत्रुघ्न चौधरी
दिनांक 19 ,1, 2025
स्लाग एनिमल प्रेमियों ने निकाली रैली, कहा जानवरों की हो सुरक्षा ।
एंकर एनिमल प्रोटक्शन ग्रुप द्वारा रैली का आयोजन किया गया ।रैली के जरिए उन्होंने जानवरों की सुरक्षा का संदेश दिया और साथ ही उन्होंने कहा कि कुत्तों की नसबंदी निगम द्वारा की जा रही है ,उनका कहना है कि इस दौरान जिस मोहल्ले से जीस कुत्तों को नसबंदी करने ले जाया जा रहा है, उसे वहां वापस नहीं छोड़ा जा रहा है ।उनका आरोप है कि इस दौरान कुछ कुत्तों की मौके पर ही मौत हो जा रही है जिसे वहीं पर दफना दिया जा रहा है। पशु प्रेमियों की मांग है कि सीसीटीवी कैमरा के जरिए इसकी जांच की जाए और दफनाए गए जानवरों का पोस्टमार्टम कर यह पता लगाया जाए कि किन कारणों से उनकी मौत हुई है। इस दौरान बड़ी संख्या में पशु प्रेमी काले कपड़े पहन कर बिलासपुर के सिटी कोतवाली पहुंचे। यहां थाना प्रभारी को आवेदन देकर रैली के जरिए एसपी कार्यालय पहुंचकर उन्हें ज्ञापन सौंप कर पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने मांग की है।