
दिनांक सात मई को बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के मतदान का दिन है और आप सब बिलासपुर का सांसद चुनने जा रहे है।मेरी विनम्र विनती है आप सभी से कि आप अपना आशीर्वाद एक एसे व्यक्ति को दीजिए जो आपके सुख दुख में खड़ा हो,आपकी मज़बूत आवाज़ बने,विकास की बात करे और बिलासपुर को आगे बढ़ाये। होता यही आया है कि हम सांसद तो चुन लेते है लेकिन वो जनता से जुड़ता नहीं है,सुख दुख में खड़ा नहीं होता है और बिलासपुर की आवाज़ भी नहीं बनता है और पूरा पाँच साल निकल जाता है।सत्ता के लालच में लोग झूठे वादे करते है लेकिन सत्ता मिल जाने के बाद वो जनता को भूल जाते है।आज देश को कुछ स्वार्थी लोग जाति और धर्म के नाम पर देश को बाँटने का प्रयास कर रहे है और मुख्य मुद्दे जो जनहित के होते है उनसे आपका ध्यान हटवा देते है ताकि आप भ्रमित हो जाये और उनके सही कार्य का आकलन भी न कर पाये ताकि वो फिर सत्ता पा जाएँ।
मेरा अनुरोध है आपसे
आइए हम सब इस लोकतंत्र के पर्व का हिस्सा बने और बिलासपुर से भाई देवेंद्र यादव जी,कांग्रेस प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद प्रदान करे और उनको जीताकर बिलासपुर की आवाज़ बनाए।
शैलेश पांडेय
पूर्व विधायक
बिलासपुर