गुरुवार से शारदिय नवरात्रि की शुरुआत हुई है और भक्ति माता की भक्ति में अगले 10 दिनों तक माता की भक्ति में लीन रहेंगे ऐसे में बिलासपुर मैं भी माता के आगमन को लेकर लोग उत्साहित है
और अपने-अपने स्तर पर माता का स्वागत कर रहे हैं बिलासपुर में पिछले कुछ वर्षों से नवरात्रि के प्रथम दिन में अरपा मैया की महा आरती का आयोजन किया जाता है
जहां बड़ी संख्या में भक्त मौजूद होकर अरपा मैया की आरती करते हैं इसी कड़ी में गुरुवार को पुराना अरपा पुल स्थित रिवर व्यू में नवरात्रि के पहले दिन महा आरती का आयोजन किया गया इस दौरान दीपों से यहां अरपा मैया की विशेष श्रृंगार किया गया था
तो वही महा आरती के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने अरपा मैया की आरती की नवरात्रि के इस मौके पर पूरा माहौल भक्ति में हुआ चला है यही वजह है कि लोग विभिन्न माध्यमों से माता की आराधना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।
शुक्रवार को भी देवी मंदिरों में जहां सुबह से ही माता के भक्त उनका आशीर्वाद लेने पहुंचते रहे तो अरपा की यामाहा आरती में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और नवरात्रि कि इस पावन अवसर को बहुत ही खुशियों के साथ स्वागत किया