
नगरी निकाय चुनाव आते ही कुछ छूट भैया नेताओं का पोस्टर शहर में दिखाई दे रहा है। खुद को भाजपा का युवा नेता बताने वाला यह शख्स अवैध रेट का भंडारण करता है, साइंस कॉलेज रोड के पास देखा जा सकता है रेट गिट्टी का अवैध भंडारण किया जा रहा है, ऐसे तथाकथित युवाओं के चलते भाजपा पार्टी भी बदनाम होती है। पार्टी को देखकर ऐसे लोगों से संबंध बनाना चाहिए ।जगह-जगह बड़े-बड़े बैनर में खुद को भाजपा का युवा नेता बताता है जबकि इसका काला चिट्ठा कुछ हो रही है। आप देख सकते हैं साइंस कॉलेज रोड पर अवैध भंडारण किया गया है इसकी शिकायत खनिज विभाग में भी की गई है लेकिन अपने को भाजपा का युवा नेता बताते हुए कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता कहता है। अब देखना होगा पार्टी ऐसे छोटे भैया नेताओं को कितना तवज्जो देती है और खनिज विभाग इस पर कब तक कार्यवाही करता है
