आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता सौंदर्य इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के तत्वधान में आयोजित है जिसमे अटल बिहारी वाजपई यूनिवर्सिटी की सॉफ्टबॉल टीम भी भाग ले रही है टीम के कोच अख्तर खान ने बताया कि अटल बिहारी यूनिवर्सिटी टीम का दूसरा मैच बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी भोपाल से हुवा जिसमे अटल बिहारी यूनिवर्सिटी की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से मैच के शुरुवात से हि अपने पाले मे रखा अटल बिहारी वाजपई के खिलाड़ियों दिव्येष,सत्यपाल मिरी,बाबूलाल,सागर बंजारे ने शानदार प्रदर्शन कर अपने टीम के लिए रन बनाये और बेहतर खेल दिखाया और मैच को 11 – 00 से जीत लिया। अटल बिहारी यूनिवर्सिटी की सॉफ्टबॉल पुरुष टीम का इस प्रतियोगिता मे भाग लेने से पहले प्री कोचिंग कैंप छत्तीसगढ़ स्कूल मैदान मे लगाया गया था

जहा अटल बिहारी यूनिवर्सिटी की चयनित पुरुष खिलाड़ियों को सॉफ्टबॉल खेल की बारीकिया जैसे हिटिंग ,पिचिंग ,कैचिंग और मैच टेम्प्रॉमेंट जैसे स्किल की बेहतर प्रशिक्षण दिया गया इसका फल मैच के परिणाम से महसूस किया जा सकता है की टीम ने पहला हि मैच एकतरफा अपने नाम किया। विश्वविद्यालय के कुलपति ए.डी.एन बाजपाई, कुलसचिव शैलेंद्र दुबे डॉ. प्रमोद तिवारी, डॉ बसंत अंचल, मुकेश घोरे, डॉ.अजय यादव,मनीष सक्सेना, डॉ सतीश गोयल, योगेंद्र यादव ने हर्ष व्यक्त करते हुए पदक की उम्मीद जताई है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *