
तखतपुर के ग्रामीण बैंक में सेंधमारी की कोशिश,हुई नाकामथाने में की गई शिकायत,पुलिस ने मामले की जांच की शुरूतखतपुर के छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में सेंधमारी का मामला सामने आया है। दरअसल तखतपुर मुख्य मार्ग में स्थित बैंक में अज्ञात तत्वों के द्वारा बैंक के वॉशरूम के जरिए बैंक में प्रवेश करने का प्रयास किया गया।इसके लिए इन अज्ञात तत्वों ने पहले पाइप के जरिए वॉशरूम के एग्जास्ट फैन को खोलने का प्रयास किया लेकिन उसमें सफतला नहीं मिलने पर वे बैंक के अंदर प्रवेश नहीं कर सके।इसके बाद जब सुबह बैंक प्रबंधक शाखा पहुंचे तब उन्होंने इसकी शिकायत तखतपुर थाने में की।जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर अज्ञात तत्वों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।इसके लिए डॉग स्कार्ड की भी मदद ली गई है। जिस तरह से बैंक में सेंधमारी की कोशिश की गई है वह दर्शाता है कि आपराधिक तत्वों के हौसले बुलंद हो चुके हैं यही वजह है कि अब वे पुलिस प्रशासन को भी चुनौती देने की कोशिश कर रहे हैं ।ऐसे में अब पुलिस इस मामले को कब सुलझाती है यह देखना होगा।
