♦️ पेट्रोलपंप कर्मचारी के साथ लूट का प्रयास करने वाले आरोपियों पर सरकण्डा पुलिस का प्रहार। ⚡⚡

♦️ पेट्रोल डलवाने के बहाने हाथ में रखे रूपयों को छीनने लगे आरोपी।

♦️ रकम छीन नहीं पाने पर धारदार चाकू से किया हमला।

♦️ आरोपी के कब्जे से धारदार चाकू किया गया जप्त।

नाम आरोपी :-

  1. आनंद सप्रे पिता अर्जुनवा सप्रे उम्र 23 वर्ष निवासी चटर्जी गली सरकण्डा।
  2. विधि से संघर्षरत बालक

प्रार्थी कान्हा साहू पिता दिलहरण साहू निवासी माताचौरा पुराना सरकण्डा ने दिनांक 10.05.2024 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सरजू पेट्रोल पप सीपत चौक में पेट्रोल डालने का काम करता है। दिनांक 10.05.24 के सुबह लगभग 10.00 बजे आनंद सप्रे नामक व्यक्ति अपने नाबालिक साथी के साथ पेट्रोल डलवाने आया और हाथ में रखे रूपये को देखकर छिनने लगे जिसे मना किया किन्तु नहीं माने । इसी दौरान आनंद सप्रे के साथ आए उसके नाबालिक दोस्त ने अपने पास रखे धारदार चाकू को निकालकर प्रार्थी पर वार कर दिया जिससे प्रार्थी के दाहिने हाथ के भुजा एवं कलाई में चोट लगी थी। पैसों की छिना झपटी और मारपीट करते देख आसपास के कर्मचारी बीच बचाव करने लगे । प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक तोप सिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम बनाकर आरोपी आनंद सप्रे एवम् उसके नाबालिक साथी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसके कब्जे से धारदार हथियार जप्त कर विधिवत् गिरफ्तार किया गया एवं आरोपीगण को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *