लायंस क्लब बिलासपुर कुटुंब की ओर से मतदान के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया
आज दिनांक 5 तारीख को कंपनी गार्डन में लायंस क्लब बिलासपुर कुटुंब की ओर से गीत संगीत मनोरंजन का प्रोग्राम रखा गया जिसमें आम जनता को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपील की गई 7 मई मतदान के इस महापर्व पर लायंस क्लब बिलासपुर कुटुंब की ओर से एक छोटी सी अपील की अपना धर्म निभाएंगे मतदान के अधिकार का उपयोग करेंगे इस प्रोग्राम में लायंस क्लब बिलासपुर कुटुंब की ओर से लायन अरविंद वर्मा ,लायन संतोष पांडे, लायन पीके शर्मा, लायन अर्चना तिवारी ,लायन विद्युत मंडल एवं अन्य लायन सदस्य शामिल रहे।
