स्वछता पखांवाड़ा मे आर्यन फ़िल्म के द्वारा ” प्लास्टिक पालुशन ” नाम की अवेयरनेस फ़िल्म नगर निगम आयुक्त अमित कुमार (IAS) के मार्गदर्शन मे लोगो को स्वछता अभियान से जोड़ने के लिए और जनजगरूकता फैलाने के लिए बनाई गई है / इस फ़िल्म मे दर्शाया गया कि एक आदमी लापरवाही से कूड़े को कचरे की गाड़ी मे ना डालकर नाली मे फैक देता है जिससे नाली जाम हो जाती है और पास मे गंदगी जमा होने से उसकी बेटी बिमार हो जाती है / उस नाली को साफ करने मे कैसे नगर निगम कर्मचारी को मेहनत करनी पड़ी है / इस फ़िल्म का राइटिंग और डायरेक्शन रामा नन्द तिवारी, एक्टिंग वाई श्रीनिवास, आभा वान्या और हरियाली सेवा फाउंडेशन के सभी सदस्य , प्रोडक्शन मैनेजर विकास वर्मा और निलेश मसीह, DOP पप्पू ठाकुर, एडिटिंग हेमू साहू और पोस्ट प्रोडक्शन ज्योति फ़िल्म से मनहर सिंह के किया है / इस फ़िल्म का पोस्टर और वीडियो लॉन्चिंग नगर निगम आयुक्त श्री अमित कुमार के हाथो हु / इस अवसर पर नगरनिगम आयुक्त श्री अमित कुमार ने आर्यन फ़िल्म के रामा नन्द तिवारी और उनकी टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया /

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *