युवाओं से झूठे वादे करने वाले
युवाओं की आँखों में तैरते सपनों का सौदा करने वाले…

झूठे दावे और वादे करके सत्ता में तो आ गए.. लेकिन युवाओं के सवालों का जवाब तो देना होगा.

घर के बाहर पुलिस से बदसलूकी करवा लोगे.. कार्यक्रमों में मुंह फेर लोगे..
लेकिन ये जनता है, जवाब तो देना होगा.

(अंबिकापुर में एक कार्यक्रम में स्वघोषित “मोटिवेशनल स्पीकर” और मंत्री से एग्रीकल्चर और हॉर्टिकल्चर के पास आउट हुए छात्रों ने की नौकरी की मांग)

निर्मम सरकार ने इनके घर का चूल्हा, बच्चों की पढ़ाई, बुजुर्गों का इलाज सबकुछ खत्म कर दिया सिर्फ एक ही झटके में।

अब इस सरकार को अपनी आवाज़ सुनाने, नौकरी से बर्खास्त हुए 3000 बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों को कड़कड़ाती ठण्ड में राजधानी के सबसे व्यस्ततम मार्ग पर धरना देना पड़ रहा है।

आखिर सरकार अपनी गलती सुधारकर समायोजन क्यों नहीं कर रही है । ऐसे भी अब विभिन्न कार्यक्रमों में सरकार के मंत्री का घेराव तो हो ही रहा है साथ ही साथ सरकार के रोजगार देने की घोषणा पर भी कहीं ना कहीं सवाल खड़े हो रहे हैं यही वजह है कि विपक्ष भी अब सरकार को इसमें घर रहा है और पूछ रहा है कि रोजगार के वादे का क्या हुआ

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *