पिछले दिनों हुए बलौदा बाजार हिंसा के बाद अब क्षेत्र की पुलिस व्यवस्था पर नई कसावट लाने की कोशिश की जा रही है यही वजह है कि पिछले दिनों जहां बलौदा बाजार भाटापारा के उच्च अधिकारियों में कार्रवाई की गई थी तो वहीं अब पुलिस महके में में भी तबादला कर क्षेत्र में पुलिसिंग व्यवस्था को व्यवस्थित करने की कोशिश की जा रही है ऐसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक बलौदा बाजार भाटापारा ने पांच पुलिस अधिकारियों का जिले के अंतर्गत तबादला किया है इसमें थाना प्रभारी भाटापारा शहर योगिता बाली खापड़े को थाना प्रभारी शिमला बनाया गया है। तो वहीं परिवेश तिवारी को थाना प्रभारी कसडोल से थाना प्रभारी भाटापारा शहर बनाया गया है इसके अलावा गोपाल धुर्वे को थाना प्रभारी सिंगर से प्रभारी यातायात शाखा भाटापारा भेजा गया है तो वही रितेश मिश्रा को प्रभारी यातायात शाखा भाटापारा से थाना प्रभारी कसडोल बनाया गया है इसके अलावा प्रणाली वेद को सुरक्षित केंद्र बलोदा बाजार से प्रभारी साइबर सेल बलोदा बाजार स्थानांतरित किया गया है इस बदलाव के बाद उम्मीद की जा रही है कि क्षेत्र में पुलिसिंग में कसावट होगी