कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने साप्ताहिक टीएल (Time Limit) बैठक में जिले में संचालित शासन की फ्लैगशिप योजनाओं की गहन समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने अवैध प्लाटिंग पर सख्त रुख अपनाते हुए ऐसी प्लाटिंग की रजिस्ट्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने शिक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देते हुए स्पष्ट किया कि जिले में किसी भी जर्जर स्कूल भवन में कक्षाएं न लगाई जाएं। उन्होंने ऐसे स्कूलों की तुरंत जानकारी उपलब्ध कराने को कहा ताकि उनके मरम्मत हेतु शीघ्र राशि स्वीकृत की जा सके।

बैठक में 5 जुलाई को आयोजित होने वाले सामूहिक वृक्षारोपण अभियान की तैयारियों की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि सामाजिक सहभागिता से जिले में हर वर्ग के लोग इस दिन पौधारोपण में भाग लेंगे। “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत बड़े आकार के पौधे लगाए जाएंगे, ताकि उनकी देखरेख और सुरक्षा आसान हो। उन्होंने सभी विभागों को जिम्मेदारियां सौंपते हुए कहा कि वृक्षारोपण केवल लगाकर नहीं, बल्कि उसे संरक्षित कर हरियाली बढ़ाने की जिम्मेदारी भी निभाई जाए।

विशेष रूप से बिरकोना और राजकिशोर नगर क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा, जहां कुल मिलाकर लगभग 12,000 पौधे रोपे जाएंगे।
बैठक में आवारा पशु प्रबंधन पर भी चर्चा हुई। कलेक्टर संजय अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक लेकर निर्देश दिए कि सभी पशु मालिक अपने मवेशियों को खुला न छोड़ें। खुले में छोड़े जाने पर भारी जुर्माना और दुर्घटना होने की स्थिति में पशु मालिक को सह आरोपी बनाया जाएगा।

बैठक में जिले के सभी एसडीएम, जनपद पंचायत सीईओ, जोन कमिश्नर, नगरपालिका अधिकारी, पशु चिकित्सा विभाग के प्रतिनिधि और ट्रैफिक पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्य बिंदु
अवैध प्लाटिंग की रजिस्ट्री पर रोक
जर्जर स्कूलों में तत्काल कक्षाएं बंद करने के निर्देश
5 जुलाई को सामूहिक वृक्षारोपण: 12,000 पौधे लगाए जाएंगे
“एक पेड़ मां के नाम” अभियान को मिलेगा विस्तार
आवारा मवेशी प्रबंधन पर सख्ती, जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
