


मार्च क्लोजिंग में आमजनता को होनेवाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के पदाधिकारियो ने आज नईदिल्ली में डीएफएस से मिलकर पांच दिनों का बैंकिग कार्य सप्ताह, पेंशन अपडेशन आदि अनेकों महत्वपूर्ण मांगो पर सकारात्मक विचार करने का अनुरोध करते हुए 24-25 मार्च 2025 की अखिल भारतीय बैंक हड़ताल को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया है। वहीं नईदिल्ली में ही एआईपीएनबीओए के पदाधिकारियों व पंजाब नैशनल बैंक प्रबंधन के बीच सकारात्मक चर्चा होने से दिनांक 28-29 मार्च 2025 को पीएनबी में होने वाली हड़ताल भी स्थगित हो गई हैं। अतः बैंकर्स क्लब बिलासपुर द्वारा आमजनता से अनुरोध किया जाता हैं कि वे सम्बंधित बैंकों से निर्बाध बैंकिंग सेवाओं का लाभ लेवें।
