स्टेट बैंक तखतपुर शाखा के फील्ड ऑफिसर प्रेम जायसवाल एवं मैनेजर अंकित लाल के साथ तीन बैंक डिफॉल्टरो द्वारा शराब पीकर बैंक परिसर में असंसदीय भाषा मे गंदी गंदी गालीयां देते हुए गम्भीर रूप से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए झूठे आरोप में फसाने तथा परिवार जनों को भी देख लेने चेतावनी देना। एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी का यह कृत्य निंदनीय हैं। इससे बैंकर्स में काफी रोष हैं। आईबॉक बिलासपुर ने आज शाम नेहरू चौक पर कैंडल मार्च निकाल कर जिला प्रशासन से मांग की हैं कि पुलिस द्वारा पकड़े गए अपराधियो को कठोर से कठोर सजा दिलवाते हुए बैंकर्स को पुलिस प्रोटेक्शन दिलवाया जाए। अन्यथा बैंकर्स का मनोबल गिरने से शासन की स्कीमों के अनुपालन में बिलंब हो सकता है। आईबॉक के राष्ट्रीय सहसचिव व छत्तीसगढ़ के महासचिव वाय गोपालकृष्ण, के बताया कि जैसे शरहद पर फौज देश की रक्षा करती हैं।

वैसे ही हम वित्तिय सैनिक देश की अर्थव्यवस्था के सुचारू संचालन के आधार स्तम्भ हैं। अतः बैंकर्स प्रोटेक्शन लॉ बनाते हुए हमें विशेष सुरक्षा मिलनी चाहिए।आईबॉक छत्तीसगढ़ के कोषाध्यक्ष निलेश कुमार मंडावी व अन्य पदाधिकारी दामोदर हेमरम, राजेन्द्र कुमार साहू, सेंट्रल बैंक से दिलीप सिंहा, पीएनबी से मेलुराम कर्मवीर, गजानन राठौर, कैनरा बैंक से शरद बघेल, आंनद कुमार, ओमी वर्मा, अवनीश पांडेय, जितेंद्र शुक्ला, प्रियंका, दीप्ति, रूबी मैडम पेंशनर्स संघ के जमील अहमद सहित विविध बैंकों के पदाधिकारियों के नेतृत्व बड़ी सँख्या में बैंकर्स आज नेहरू चौक से जिलाधीश कार्यालय तक कैंडल मार्च करते हुए दुःख व्यक्त करते हुए मौन विरोध प्रदर्शन किया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *