चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वार्डों में प्रत्याशी यो के द्वारा प्रतिद्वंदियों को बैनर पोस्टर फाड़ने और जलन जैसे मामले सामने आ रहे हैं कुछ ऐसा ही मामला वार्ड क्रमांक 43 में देखने को मिला जहांभारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्रीमती भारतीपंकज परते के जन समर्थन को देखते हुए विरोधियों में डर भर गया है। भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी के बैनर पोस्टर फ्लेक्स को फाड़ा जा रहा है। यही नहीं फ्लैक को जलाया जा भी रहा है या सिर्फ प्रत्याशी का अपमान नहीं देश के सबसे बड़े पार्टी का अपमान है ।जो गरीबों मजदूरों बिछड़े दलितों के जीवन को ऊपर बढ़ाने का संकल्प हो यह विरोधियों की चाल है।
बाकी वह भूल गए हैं कि लोगों की आस्था भाजपा पार्टी के साथ है। और ऐसे नापाक कृत करने के बाद भी उनका समर्थन मिलेगा लोगों में बहुत आक्रोश जल्द इस पर कड़ी कार्रवाई प्रशासन द्वारा की जाएगी। जाहिर तौर पर वार्ड पार्षद में आरोप प्रत्यारोप तर्क वितर्क और अपने कार्य वादों से रूबरू कराने का यह चुनाव होता है। लेकिन इस तरह से बैनर को फाड़ना जालना यह लोकतंत्र में बिल्कुल भी सही नहीं है चुनाव तो हर 5 साल में आएंगे और यही प्रत्याशी मैदान में होंगे
ऐसे में जनता के बीच अपनी बातों को रखने के लिए प्रत्याशियों को जाना चाहिए ना कि इस तरह से बैनर को पढ़ने और जलाने से कुछ होने वाला जनता ने अगर प्रत्याशी को अपना प्रतिनिधि चुनने का मन बना लिया है तो इस तरह के कार्य से उनका मन बदलने वाला नहीं है बल्कि इसमें संबंधित कार्य करने वालों की छवि ही खराब होगी ऐसे में तो यही अच्छा है कि चुनाव को स्वच्छ छवि में लड़ा जाए ताकि अगर नतीजा विपरीत भी आता है तो जनता आपके समर्थन में रहे