चाहे भाजपा हो चाहे कांग्रेस हो ऐसे पावरफुल नेताओं की चापलूसी कर ऐसे फोटो डालकर अधिकारी और सरपंचों को डराता है नंदु लहरे

रायगढ़ सारंगढ़ जिले में राजनीती माफिया बोले तो गलत नहीं होगा नंदराम लहरे जिनके गलत कार्यों की चर्चा अक्सर सारंगढ़ रायगढ़ जिले में चर्चा रहा है इस क्षेत्र में किडनी रैकेट से प्रमुख नाम जुड़ना कोई आम बात नहीं है इसी लिए नेताओं के खास वाली बात फोटो वायरल करके आम जनता से लेकर ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधि एवं सरकारी अधिकारीयों को डराना भी इनके फ्रॉडगिरी के पार्ट है ग्राम पंचायत एकताल, मिड़मिड़ा ग्राम पंचायत,पढ़िगाँव ग्राम पंचायत, बिंजकोट ग्राम पंचायत जैसे कई ग्राम पंचायत को अपना टारगेट बनाकर सासंद मंत्री के करीबी बताकर फ्रॉड गिरी कर चूका है जिसके शिकायत मंत्री कलेक्टर सम्बंधित विभाग को किया जा चूका है पर नंदूराम लहरे को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है बल्कि अभी छत्तीसगढ़ के पावरफुल केबिनेट मंत्री रामविचार नेताम जी के साथ फोटो वायरल कर रहा है सोशल मिडिया पर जिससे अधिकारी को चमकाने और ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधि से लेकर आम जरुरत मंद को चार सौ बीसी कर सके शासन प्रशासन को विशेष निगरानी रखकर इसके द्वारा ग्राम पंचायत में किये गए फ्रॉड गिरी और करोड़ों के घपला की जाँच हो जिसमें उनके परिवार भी शामिल है जो जनप्रतिनिधि और ठेकेदार है जिससे दूध के दूध पानी के पानी हो जायेगा l

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *