
19 अप्रैल से देश में आम चुनाव के लिए मतदान की शुरुआत हो चुकी है पहले चरण के 102 सीटों के लिए संपन्न हुए मतदान में छत्तीसगढ़ के एक सीट बस्तर के लिए मतदान कराया गया तो वहीं अब 26 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान होना है दूसरे चरण में कांकेर महासमुंद और राजनांदगांव में मतदान होगा तो वहीं तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ के बाकी सात सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है छत्तीसगढ़ में सभी राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारकों का दौरा लगातार हो रहा है इसी कड़ी में बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में आगामी दिनों में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा केंद्र गृहमंत्री अमित शाह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी दौरा प्रस्तावित है।

इसके अलावा बिलासपुर लोकसभा में रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही शामिल हो रहे हैं इसके लिए बिलासपुर लोकसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा उनके सभा के लिए भव्य तैयारी की गई है जिसके मध्य नजर रविवार शोभा शहर में बुलडोजर रैली निकाली गई 20 से भी अधिक बुलडोजर सरकंडा लोधी पारा से रैली के रूप में निकली जो नेहरू चौक राजेंद्र नगर चौक सिविल लाइन सत्यम चौक तालापारा व्यापार विहार तारबाहर शिव टॉकीज चौक होते हुए कार्यक्रम स्थल बहतराई स्टेडियम पहुंचकर समाप्त हुई इस दौरान रैली के रूप में बुलडोजर के काफिले को देखने के लिए शहर में उत्साह का माहौल नजर आया वहीं भाजपा के कार्यकर्ता बुलडोजर रैली में शामिल होकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत करने के लिए आतुर भी थे