“भाई साहेब श्री मेहरबान सिंह साहिब की मासिक वसी मनाई गई। ‌‌ सिंधी कॉलोनी स्थित धन गुरु नानक डेरा संत बाबा थाहिरिया सिंग दरबार मे भाई साहेब श्री मेहरबान सिंह साहिब जी की मासिक वरसी श्रद्धा भक्ति से मनाई गई , जपुजी साहेब का पाठ किया उसके बाद रात्रि 8से 9 बजे तक सुखमनी साहिब जी का पाठ भी किया गया । भाई साहब बबल सिंह जी ने संगत को सत्संग ,कीर्तन से निहाल किया एवं धन गुरु नानक दरबार के प्रबंधक भाई साहब मूलचंद नारवानी द्वारा विश्व कल्याण के लिए,अरदास की गई। बाद में सभी ने लंगर प्रसाद भी गृहण किया, दरबार के सेवादारी डा.हेमंत कलवानी ने जानकारी दी कि दोपहर को 5 प्यारो का स्वागत, सम्मान किया गया एवं उनको भोजन प्रसाद भी कराया गया
इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में दरबार के सेवादारी भाई साहब मूलचंद नारवानी,सोनू मूलचंदानी ,पूर्व पार्षद सुरेश वाधवानी, डॉ हेमंत कलवानी प्रकाश जज्ञासी ,नानक पंजवानी, राजकुमार कलवानी, दिलीप जगमलनी,राजू धामेचा, जगदीश सुखीजा, चंदू मोटवानी ,नरेश मेहरचदानी ,भोजराज नारवानी, मेघराज नारा, अशोक जज्ञासी ,जगदीश जज्ञासी, विष्णु धनवानी, सुरेश माधवानी, अशोक मतलानी, विकास बजाज, अनीता नारवानी, पलक हर्षपाल, कंचन रोहरा, ज्योति हिंदूजा,पलक माखीजा, सोनिया कलवानी,नीलम कलवानी,राखी ईदनानी, वर्षा सुखीजा, कशिश जेसवानी, गंगाराम सुखीजा, बलराम रामानी ,रमेश भागवानी, अविनाश हिंदूजा एवं अनेक सेवादारी सक्रिय रहे

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *