


भारतीय मजदूर संघ ने दिया प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन
न्यूनतम पेंशन में वृद्धि और सभी श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा की मांग
भारतीय मजदूर संघ के 158 वीं कार्यसमिति में पारित प्रस्ताव के अनुसार आज देश भर के सभी जिला मुख्यालयों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों के समक्ष धरना प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री के नाम सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया था, जिसके अनुरूप जिला बिलासपुर में नेहरू चौक में बड़ी संख्या में भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ता एकत्रित हुए और अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर न्यूनतम पेंशन पांच हजार करने और इसे महंगाई भत्ता से लिंक करने, आंगनबाड़ी कर्मियों, आशा कर्मियों जैसे स्कीमी वर्करों को शासकीय सेवक घोषित करने, सभी श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने, ठेका श्रमिकों के नियमितीकरण करने, और उनके जाब गारंटी सहित अन्य मांगों को लेकर पूरक बजट में प्रावधान करने की मांग की है। आज के कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष और बिलासपुर विभाग प्रमुख शंखध्वनि सिंह बनाफर, स्वायत्तशासी कर्मचारी संघ के अखिल भारतीय महामंत्री सुरेश तिवारी, जिला मंत्री संजय तिवारी, प्रदेश मंत्री श्रीमती उषा साहू, पूर्व जिला मंत्री पृथ्वी सहगल, जय प्रकाश दूबे,नंद कुमार कुशवाहा,राज्य कर्मचारी संघ के अखिल भारतीय कार्यसमिति सदस्य आर के श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष रमेश द्विवेदी, राघवेंद्र शुक्ला,दशरथ सोमवार,रामेश्वरी सागर, अनिता कश्यप,रितु वैष्णव,कारी वर्मा, मुकेश साहू, मेलाराम टंडन,ओम ठाकुर,कुसुम साहू, बालमुकुंद,अशोक शुक्ला, प्रमोद पाठक सहित बड़ी संख्या में स्वच्छता दीदी और भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रदेश उपाध्यक्ष शंखध्वनि सिंह बनाफर ने कहा है कि मांग पूरे नहीं होने पर आगे तीव्र आंदोलन किया जाऐगा।
