भारतीय मजदूर संघ ने भिलाई में किया युवा सम्मेलन
बिलासपुर विभाग के युवा सदस्य शामिल हुए
भारतीय मजदूर संघ के द्वारा20 अप्रेल को प्रदेश स्तरीय युवा सम्मेलन का आयोजन भिलाई में किया गया। इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग तीन सौ युवा प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। सम्मेलन के प्रारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री शंखध्वनि सिंह बनाफर, सम्मेलन के उद्घाटनकर्ता के रूप में उपस्थित भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय मंत्री और बिजली उद्योग प्रभारी श्री राधेश्याम जायसवाल, क्षेत्रीय संगठन मंत्री और मध्य क्षेत्र प्रभारी श्री सुनील किरवई जी और कार्यक्रम के संचालनकर्ता प्रदेश के महामंत्री श्री दिनेश कुमार पांडेय जी के द्वारा भगवान् विश्वकर्मा, भारत माता और श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के चित्रों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अपने उद्घाटन भाषण में श्री जायसवाल जी ने युवा सम्मेलन के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से युवा कार्यकर्ताओं का उत्साह एवं अनुभव बढ़ता है और उनका संपर्क भी प्रदेश के अन्य कार्यकर्ताओं से होता है तथा प्रदेश भर के श्रमिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त होती है। क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री सुनील किरवई जी ने भारतीय मजदूर संघ की रीति नीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारा संगठन सिर्फ वेतन भत्तों के लिए ही नहीं वरन श्रमिक वर्ग में राष्ट्रीय चेतना के विकास के लिए निरंतर कार्य करने वाला श्रमिक संगठन है, हमारे लिए राष्ट्र हित सर्वोपरि है और यहाँ पद स्थाई नहीं होता कार्यकर्ता ही स्थाई होता है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रदेश महामंत्री श्री दिनेश कुमार पांडेय जी ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ के सत्तरवें वर्ष में प्रवेश पर पूरे प्रदेश के सभी जिलों और इकाइयों में वर्ष भर समाज में पंच परिवर्तन का लक्ष्य लेकर पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, स्वदेशी जागरण और नागरिक कर्तव्य के विषयों को लेकर वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया है और इसके अतिरिक्त वृहद श्रमिक संपर्क अभियान के तहत प्रदेश के सभी प्रकार के संगठित, असंगठित, कृषि मजदूर, स्कीमी वर्कर, गिग वर्करों तक लगभग पांच लाख श्रमिकों से सीधा संपर्क कायम किया गया है। इसी कड़ी में युवा सम्मेलन का आयोजन बहुत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। यही युवा आगे चलकर प्रदेश के मजदूर आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं। कार्यक्रम बीच वैशाली नगर के युवा विधायक श्री रिकेश सेन और श्रम कल्याण मंडल (छ.ग.) के नवनियुक्त अध्यक्ष और भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ के पूर्व नेता श्री योगेशदत्त मिश्रा जी ने सम्मेलन में उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शंखध्वनि सिंह बनाफर ने आभार प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। श्री शंखध्वनि सिंह बनाफर ने बताया कि उपरोक्त युवा सम्मेलन में बिलासपुर विभाग के जिला बिलासपुर,मुंगेली और गौरेला पेंड्रा मरवाही जिलों से एस ई सी एल, एन टी पी सी, विद्युत कर्मचारी,नगर निगम कर्मचारी ,मध्याह्न भोजन, आंगनबाड़ी कर्मी सहित बड़ी संख्या में असंगठित क्षेत्र के युवा पदाधिकारी शामिल हुए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *