बिलासपुर नगर निगम में शामिल वार्ड क्रमांक 43 देवरी खुर्द बंसीलाल धृतलहरे नगर शहर के सबसे पिछड़े वार्डों में से एक है। पिछली बार यहां से कांग्रेस प्रत्याशी चुनकर आए थे, जिनकी कार्यशैली के चलते विगत 5 सालों से यह वार्ड विकास से अछूता ही रह गया। यहां पेयजल संकट स्थाई है, साथ ही सड़के ना के बराबर है। सुरक्षा व्यवस्था भी हमेशा सवालों के घेरे में रही है। इसीलिए ट्रिपल इंजन सरकार बनाने के वायदे के साथ इस बार मैदान में है भारती पंकज परते, भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी भारती ने मतदाताओं से कहा कि उन्होंने पिछली बार कांग्रेस पार्षद को आजमा कर देख लिया , जिससे पूरे क्षेत्र को निराशा ही मिली है, इसलिए केंद्र और राज्य के साथ बिलासपुर में भी भाजपा की शहर सरकार बनाते हुए वार्ड में विकास की गंगा बहाने की अपील भारती पंकज परते ने की है। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद पहले 100 दिनों के भीतर ही वह क्षेत्र की मूलभूत जरूरतों को पूरा करेंगी, साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं का लाभ क्षेत्र की महिलाओं और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाएँगी। इन दिनों वार्ड में सुबह से लेकर शाम तक घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर रही भारती पंकज परते ने बताया कि इस बार हवा का रुख बदल गया है और लोगों ने भाजपा पार्षद को जीताने का संकल्प किया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *