बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी और भिलाई विधायक श्री देवेंद्र यादव जी ने सिम्स जाकर डायरिया से पीड़ित मरीजों से मिलने पहुंचे, उनके साथ शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, पूर्व विधायक शैलेष पांडेय,प्रदेश सचिव महेंद्र गंगोत्री, शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय, राजेन्द्र साहू, ब्लॉक अध्यक्ष विनोद साहू, मोती ठारवानी थे ,

श्री यादव मेडिसिन वार्ड में भर्ती मरीजों से हालचाल जाना एवं परिजनों से मुलाकात कर वस्तुस्तिथि से अवगत हुए । एवं डॉक्टरों को इलाज में कोताही न बरतने की बात की,उनके साथ सिम्स के दो डॉक्टरों ने देवेंद्र यादव जी पूरी स्थिति की जानकारी दी।
ज्ञात हो कि बिलासपुर जिले में बड़ी तेजी से डायरिया पांव पसार रहा है,जिसमे रतनपुर, मदनपुर, मेंढा, सहित कई गांव में डायरिया फैला हुआ है। जिसका मुख्य कारण दूषित पानी है ,नालियों से होकर पाइप लाइन बिछी हुई है जो अत्यंत सड़े गले स्थिति में है,

मरीजो से मिलने के बाद पत्रकारो से चर्चा करते हुए देवेंद्र यादव ने कहा कि बरसात पूर्व स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को मुस्तैद होना चाहिए पर विभाग कोई ठोस कदम न उठाकर डायरिया के आने का इंतिजार करता रहा, जिससे गरीब जनता को भोगना पडता है, समय रहते शुद्ध जल की व्यवस्था सुनिश्चिय की जाती तो शायद इस मौसमी बीमारी से बचा जा सकता है ,उन्होंने कहा कि डायरिया से गरीब लोग ज्यादा प्रभावित होते है,रोज कमाओ रोज खाओ वाले होते है ,आर्थिक स्थिति ऐसी नही होती कि तुरन्त इलाज करा सके ,इसलिए अपने स्तर पर इलाज कराते है और जब डायरिया बढ़ जाता है तब हॉस्पिटल की शरण मे आते है जिससे कभी कभी जन धन की हानि हो जाती है , विभिन्न हॉस्पिटलों में लगभग 500 से अधिक बीमार भर्ती है ,समय रहते नियन्त्रण नही किया गया तो स्थिति अनियंत्रित हो जाएगी।

देवेंद्र यादव ने कहा भाजपा में इच्छा शक्ति का अभाव है, भाजपा के नेता केवल बयान बाजी तक ही अपनी जिम्मेदारी से इतिश्री कर लेते है ,जिसका छोटा सा उदाहरण है पूर्व मंत्री और सांसद बृज मोहन अग्रवाल जी कल बिलासपुर आये और राम, धर्म और विकास पर बड़ी बड़ी बातें की पर डायरिया पीड़ितों से मिलने के लिए उनके पास समय नही है ?
देवेंद्र यादव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अपने स्तर पर यथा सम्भव सुविधा दे रहा है और जनजागरण के कार्यक्रम समय समय पर चलाने की जरूरत है।


सिम्स में मरीजो से मिलने के बाद नेवासा गांव में शोकाकुल परिवार रामकृष्ण धीवर के घर मिलने गए ,चार दिन पहले उनकी पुत्री कुमारी 19 वर्ष का डायरिया से निधन हो गया था ,नेवासा में ब्लॉक अध्यक्ष रामरतन कौशिक, पूर्व सरपंच रामफल कौशिक, शीतलदास मानिकपुरी,भी साथ मे थे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed