नवयुवक काछी कुशवाहा समाज का आज इमलीपारा में स्थित भूमि पर सामाजिक भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विधायक श्री अमर अग्रवाल जी रहे। समाज के अध्यक्ष श्री राहुल कश्यप जी ने बताया कि श्री अमर अग्रवाल जी ने काछी कुशवाहा ( कश्यप ) समाज के भवन निर्माण हेतु पूर्व में 10 लाख रुपये की घोषणा की थी जिसकी सहायता से यह भवन का निर्माण हो रहा है साथ ही श्री अमर अग्रवाल जी ने यह भी आश्वासन दिया है कि और भी राशि की आवश्यकता होने पर वो सहायता करेंगे ।
कार्यक्रम में पार्षद अशोक विधानी,दुर्गा सोनी,रंगा नादम समाज के वरिष्ठ लखन कश्यप जी, विजयशंकर कश्यप जी, लक्ष्मीधर काछी जी, हरिशंकर कुशवाहा जी, सरदारीलाल कश्यप जी समाज के पदाधिकारी सुरेन्द्र कश्यप जी, शेरसिंह कश्यप जी, श्रीकांत कश्यप जी, भागीरथी कश्यप जी, रमेश कश्यप जी, संतोष कश्यप जी, राहुल कश्यप, युवा पदाधिकारी पवन कश्यप, ओम कश्यप, साहिल कश्यप एवं सभी सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *