लोकेशन बिलासपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता शत्रुघन चौधरी

सेजस लालबहादुर शास्त्री बिलासपुर में शुक्रवार को नगर निगम सभापति विनोद सोनी की अध्यक्षता में सरस्वती. साईकिल योजना के अंतगर्त 9वीं की 42 छात्राओं को साईकिल वितरण किया गया ,शाला विकास समिति के अध्यक्ष जगदीश पांडे ने स्कूल की छात्राओं को संबोधित करते हुये कहा की सरस्वती साईकिल योजना शासन की महती योजना है, इसमें दूर-दराज की गरीब छात्रायें साधन के आभाव में 8वीं के बाद स्कूल छोड़ देती थी, इस योजना से इस प्रकार की जरूरत मंद छात्राओं को अत्यंत लाभ मिलता है। इस कार्यक्रम में शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्य दलजीत सिंह एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहें, संस्था के प्राचार्य बसंत चौकसे ने कहा कि इस योजना से जरूरतमंद छात्राओं को लाभ होगा और वह पढ़ाई को सुचारू रूप से जारी रख सकेंगे, साइकिल वितरण समारोह के दौरान शिक्षकगण,छात्र,छात्राये मौजूद रहे।


