
बिलासपुर, छत्तीसगढ़ – जिले के सीपत क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई विभाग को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें बताया गया था कि कुछ लोग इलाके में अवैध रूप से महुआ शराब का निर्माण और बिक्री कर रहे हैं।

सूचना की पुष्टि के बाद विभाग की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से मौके पर दबिश दी। छापेमारी के दौरान दोनों आरोपी अवैध महुआ शराब बेचते हुए पकड़े गए। टीम ने उनके पास से कुल 89 लीटर महुआ शराब बरामद की, जिसे तत्काल जब्त कर लिया गया। शराब की मात्रा और तस्करी के तौर-तरीकों को देखते हुए यह स्पष्ट है कि आरोपी लंबे समय से इस अवैध कार्य में संलिप्त थे।

गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस अवैध धंधे में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री न केवल कानून के खिलाफ है, बल्कि इससे सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं भी उत्पन्न होती हैं। विभाग ने आम जनता से भी अपील की है कि ऐसे अवैध धंधों की सूचना तुरंत विभाग को दें, ताकि समय रहते सख्त कदम उठाए जा सकें।