
गुरु बालक दास जी मूर्ति में माल्यार्पण कर उनके चरणों में पुष्प अर्पित किया
बिहारी सिंह टोडर
आज ही के दिन दिनांक 13 अक्तूबर सन 1828 को महान प्रतापी राजा गुरु बालक दास जी को अंग्रेज गवर्नर के द्वारा सोने की मुकुट, सोने से जड़े हुए तलवार, सफेद हाथी भेट कर राजा की उपाधि से नवाजा गया था, इसलिए आज गुरु बालक दास जी के अदम कद मूर्ति में माल्यार्पण कर उनके चरणों में पुष्प अर्पित किया और साथ में प्रसाद वितरण किया, जय सतनाम, जय सतनाम,

