बिलासपुर बेसबॉल खिलाड़ियों का हुवा सम्मान ।
बिलासपुर में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही बेसबॉल खेल की लोकप्रियता के चलते आज बेसबॉल खेल में बिलासपुर शहर का पूरे देश में अलग ही नाम बना लिया है , प्रदेश से लगभग हर वर्ष बड़ी संख्या में खिलाड़ी , राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी भाग के रहे और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ के महासचिव सुश्री मिताली घोष ने बताया कि बिलासपुर बेसबॉल का गढ़ कहा जाता है जहा शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता स्कूल गेम्स में हर वर्ष लगभग 40 से 45 बेसबॉल खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेते है और वही ओपन राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 50 से 60 खिलाड़ी भाग लेते है और अपने बेहरत प्रदर्शन से प्रदेश के लिए मेडल जीत कर प्रदेश का नाम रोशन करते है वही हर वर्ष बिलासपुर से देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए यह से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी निकलते है जो प्रदेश के साथ देश का भी नाम रोशन करने है बता दे की हाल ही में पिछले वर्ष हुई स्कूल गेम्स में बिलासपुर के बेसबॉल खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अंदर 14 बालक बालिका , अंदर 17 बालक बालिका , अंदर 19 बालक बालिका मिलाके लगभग 40 से 45 खिलाड़ी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया था ।
वही ओपन राष्ट्रीय स्पर्धा में भी बिलासपुर शहर से 50 से 60 खिलड़ी हर वर्ष भाग ले रहे है
राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता बेसबॉल के वर्ग अंडर 14 बालक , बालिका , अंडर 17 बालक , बालिका , अंडर 19 बालक, बालिका तीनों ग्रुप मिलाके सभी खिलाड़ियों को बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी D E O टी आर साहू जी के हाथो से सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया । बताया बताया गया की पूरे प्रदेश में बिलासपुर जिला 61 पदक के साथ दूसरे स्थान में रहा पदक तालिका में और प्रथम स्थान में रायपुर जिला 63 पदक के साथ रहा मात्र 3 अंक से बिलासपुर जिला पीछे रहा वही इस वर्ष अब और ज्यादा मेहनत कर उम्मीद है कि बिलासपुर जिला का नाम रोशन कर प्रथम स्थान प्राप्त करेगा।
सुश्री मिताली घोष ने बताया कि बिलासपुर जिला हर वर्ष हो रहे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चाहे वो स्कूल गेम्स हो चाहे वो ओपन प्रतियोगिता हो राज्य स्तरीय में प्रथम स्थान में ही रह कर ओवर ऑल चैंपियनशिप भी है बिलासपुर शहर में बेसबॉल खेल का प्रशिक्षण अभ्यास पुलिस लाइन के पास छत्तीसगढ़ स्कूल मैदान में प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 8 बजे तक और शाम 4 बजे से 6.30 बजे तक अनुभवी कोच अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राष्ट्रीय खिलाड़ियों के द्वारा करवाया जाता है जहा छत्तीसगढ़ स्कूल के व्यायाम शिक्षक एवम अंतराष्ट्रीय बेसबॉल खिलाड़ी अख्तर खान ने बताया कि 41 स्कूल खेल में पिछले वर्ष बेसबॉल में 41 खिलाड़ियों ने गोल्ड मैडम प्राप्त किया जिन्हें राज्य शासन की ओर से पुरुस्कृत करते हुवे इनामी राशि गोल्ड मेडल में 21000/ रुपए सिल्वर मेडल में
15000/— रुपए ब्रॉन्ज मेडल में 10000/— रुपए प्रदान किया गया बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी टी आर साहू के हाथो से चेक प्रदान कर समान्नित किया गया । बिलासपुर में बेसबॉल खिलाड़ियों को हिटिंग, पिचिंग, कैचिंग, गेम्स टेंप्रामेंट, मैच सिचुएशन आदि बारीकियों का अभ्यास अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लखन लाल देवांगन , अंकुर रजक अविनाश केसरी,शिशिर निसाद ,राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट संदीप गाहिरे , योगेंद्र यादव नेहा यादव, साक्षी दीक्षित ,भूमिका श्रीवास,निरंतर अभ्यास करवाते है इनका भी बहुत योगदान रहा बच्चो को उनके प्रदर्शन को निखारने और अच्छे खेल प्रदर्शन कर मेडल जीतने में ।
आगामी होने वाले इस वर्ष प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए बिलासपुर बेसबॉल खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत करना चालू कर दिया है हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रदेश का नाम रोशन कर मेडल जीतने की उम्मीद जताई रही है ।

