लोकेशन बिलासपुर छत्तीसगढ़

 संवाददाता शत्रुघन चौधरी

बिलासपुर नगर पालिक निगम को देश के दूसरे सबसे स्वच्छ शहर के लिए राष्ट्रपती जी द्वारा अवार्ड मिलने के बाद शनिवार  को वार्ड में सफाई कर्मचारीयों का सम्मान किया गया। 

इस स्वच्छता अवार्ड में मूलभूत भूमिका सफाई कर्मचारियों की है, उनका सम्मान ही उत्साह बढ़ता है, और जोश लगन से वे काम करते हैं ।इसी को देखते हुए शनिवार को सफाई मित्रों का सम्मान किया गया ।

चांटीडीह के वार्ड नंबर 56 विजयनगर में एमआईसी सदस्य और पार्षद  अनिल रूपाली गुप्ता ने कर्मचारियों का सम्मान किया। इस दौरान उन्होंने सबका मुंह मीठा किया और  माला पहनाकर उनका उत्साह वर्धन किया ,

साथ ही अनिल रूपाली गुप्ता ने कहा कि इसी तरह हमारे सफाई मित्र काम करते रहेंगे और अगली बार बिलासपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण में शीर्ष पर लाएंगे।

पार्षद गुप्ता  ने सभी सफाई कर्मचारियों से पूरी लगन और उत्साह से काम करने का आग्रह किया है।

इस दौरान कर्मचारियों में भी जोश और उत्साह देखने मिला। सफाई कर्मचारी ने सम्मान पाकर उन्होंने कहा कि हम और लगन और मेहनत से साफ-सफाई करेंगे ,जिससे हमारा स्मार्ट शहर बिलासपुर प्रथम स्थान पर रहे।

इस सम्मान समारोह के दौरान क्षेत्र के प्रतिष्ठित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे जिनमें अनिल गुप्ता ,धनंजय त्रिपाठी ,दीपक नादम सहित वार्ड के नागरिक,क्षेत्र के सफारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed