छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के निर्देशानुसार क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा ट्रॉयल बिलासपुर के राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में लिया गया था ,जिसमें 148 खिलाड़ियों ने भाग लिए थे।
क्रिकेट संघ बिलासपुर के चयनकर्ता रितेश शुक्ला , दिलीप सिंह,सुशांत शुक्ला, और एस जावेद द्वारा खिलाड़ियों के बल्लेबाजी गेंदबाज़ी, फिल्डिंग और फिटनेस को देखते हुए संभावित खिलाड़ियों का चयन किया ।
उसके बाद चयनित खिलाड़ियों कैंप लगाया गया।
और साथ ही 6 सलेक्शन मैच कराया गया और खिलाड़ियों के प्रर्दशन के बाद खिलाड़ियों का का चयन अंडर 19 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप वनडे प्रतियोगिता के लिए टीम का चयन किया गया।
अंडर 19 के चयनित खिलाड़ी इस प्रकार है:- शैवाल सरकार, गतिक राव, प्रभांशु राठौर, युवराज सिंह कश्यप, प्रवीण सिंह मरावी, आर्यन सिंह, रणवीर चड्डा, हर्षित सिंह, आयुश शर्मा, दीपक कुमार साहू, हिमांशू यादव, आयुश तोड़ेकर, उत्कर्ष तिवारी, दिव्यांश मिश्रा, आकाश प्रताप राठौर, पियूष चंद्रा है टीम के कोच सुशांत शुक्ला है|
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा दिनांक 5 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक अंडर 19 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप वनडे क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । इस बीच सभी नॉकआउट मैचेस खेले जाएंगे।
अंडर 19 प्रतियोगिता के लिए 4 ग्रुप बनाया गया है ग्रुप ए , ग्रुप बी , ग्रुप सी और ग्रुप डी है। जिसमें बिलासपुर ग्रुप सी में है बिलासपुर के आलावा ग्रुप सी में सरगुजा, रायगढ़ और जशपुर है। और बिलासपुर अपना पहला मैच 6 अक्टूबर जशपुर के मध्य भिलाई के सेक्टर 1 मैदान में खेला जाएगा ।
सभी खिलाड़ी 6 अक्टूबर को बिलासपुर रेलवे स्टेशन से भिलाई की ओर रवाना होगी।
यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया।