
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 19 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप प्रतियोगिता का आयोजन आज दिनांक 8 मई से प्रारंभ हुआ जिसमें बिलासपुर ने अपना पहला मैच कोरबा के मध्य भिलाई के सेक्टर 10 मैदान में खेला गया।
जिसमें कोरबा के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और बिलासपुर को पहले बल्लेबाजी करने दिया।
बिलासपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 78. 2 ओवर में 323 रन बनाकर पुरी टीम आउट हो गई।

बिलासपुर की शुरुवात काफी निराशाजनक रही और मात्र 36 रन के स्कोर में 4 विकेट गिर। उसके बाद ओम वैष्णव और परविंदर वालिया के मध्य पांचवे विकेट के लिए 79 रनो की बहुत ही महत्त्वपूर्ण साझेदारी हुई।

इसके पश्चात छटवे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी ओम वैष्णव और मयंक सोनकर के मध्य हुई उसके बाद आठवें विकेट के लिए ओम वैष्णव और रिषभ शर्मा के मध्य 80 रनो की साझेदारी हुई।

और वही बिलासपुर के कप्तान ने कप्तानी पारी खेलते हुए शानदार 175 गेंदों में 13 चौकों और 4 छक्को की मदद से 137 रनो की पारी खेली। इसके अलावा रिषभ शर्मा ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 84 गेंदों में 74 रनो की बहुमूल्य पारी खेली। परविंदर वालिया ने 38 रन और मयंक सोनकर ने 34 रनो का योगदान दिया।
कोरबा की ओर से गेंदबाजी करते हुए राज्यवर्धन सिंह, अनिरुद्ध बघेल, अनुज कुमार शर्मा और अनुभव सोनी ने दो दो विकेट प्राप्त किए।
इसके पश्चात कोरबा ने अपनी पारी खेलते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 9 ओवर में 2 विकेट खोकर 29 रन बना लिए हैं।
जिसमें विशेष सिंह 3 पर और योगेश कुमार 2 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं।
बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते ओम वैष्णव और उपेन्द्र यादव ने एक एक प्राप्त किए है।
कोरबा को बिलासपुर से बढ़त बनाने के लिए 294 रन और बनाने है।

मैच के निर्णायक अनिल सिंह और मोहम्मद दाऊद है ऑब्जर्वर दलजीत सिंह सिडाना स्कोरर विनोद देवघरे और आयुष ठाकुर है।
बिलासपुर के कोच सुशांत शुक्ला है।
कल दिनांक 9 मई को दूसरे दिन का खेल खेला जाएगा।
यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया।