आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।
कलेक्टर अवनीश शरण की अगुआई में लोग बड़ी संख्या में मैराथन दौड़ में शामिल हुए।स्कूली छात्रों ने उत्साह से मैराथन दौड़ में भागीदारी की और राष्ट्र भक्ति गीतों की धुन पर झूमते हुए तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। नेहरू चौक से शुरू हुई यह यात्रा विभिन्न चौक से होते हुए बिलासा पिंक स्टेडियम में समाप्त हुई जहां कलेक्टर अवनीश शरण ने शपथ दिलाई और अतिथियों ने अपना उद्बोधन दिया।
राज्य शासन द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारतीय ध्वज तिरंगा के गौरव को बनाए रखने हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा मैराथन स्वतंत्रता दौड़ आयोजित करने के निर्देश दिए गए । जिसके तहत हर वर्ष की भांति जिला प्रशासन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया मैराथन दौड़ नेहरू चौक से शुरू होकर देवकीनंदन चौक, कम्पनी गार्डन, राघवेन्द्र राव सभा भवन, सदर बाजार, गोल बाजार मार्ग से तेलीपारा रोड, पुराना बस स्टैण्ड, अग्रसेन चौक, यातायात थाना से होते हुए पिंक स्टेडियम बिलासा गर्ल्स कॉलेज में समाप्त हुई।