
बिलासपुर लोकसभा क्रमांक 5 से मिलनसार लोकप्रिय निर्दलीय सांसद प्रत्याशी वेदमनी सिंह छत्रिय ठाकुर के पक्ष में बिलासपुर लोक सभा क्षेत्र क्रमांक 5 से मिलनसार लोकप्रिय निर्दलीय सांसद प्रत्याशी वेदमनी सिंह क्षत्रिय (ठाकर) को सेब छाप चुनाव चिन्ह क्रमांक 34 में बटन दबाकर भारी मतो से विजयी बनावे. बिलासपुर लोक सभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में शिक्षा, रोड, पानी, नाली, बिजली की सुविधा को लेकर आये ।
शिक्षित बेरोजगारो को रोजगार उपलब्ध कराऊंगा।
शहर एवं गांव के विकास हेतू एकबार मौका देने की बात कही ।
ऐ दारी सेब के पारी…

