

बिलासपुर महापौर श्रीमती पूजा विधानी जी क़ो बधाई व शुभकामनायें देते ऍमच्योर ताइक्वांडो एसोसिएशन अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मुकेश पुरी गोस्वामी, गणेश रजक पार्षद l
आज नगर निगम बिलासपुर के नवनिर्वाचित महापौर पूजा विधानी एवं नवनिर्वाचित पार्षद गणों का शपथ ग्रहण समारोह मुंगेली नाका चौक पर ग्रीन गार्डन में मित्रों के साथ शामिल हुआ ! आज के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मेंभारत सरकार में केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू , छत्तीसगढ़ शासन के उप मुख्यमंत्री अरुण साव, पूर्व मंत्री एवं बिलासपुर के विधायक माननीय अमर अग्रवाल, बिल्हा के विधायक माननीय धरम लाल कौशिक, तखतपुर के विधायक माननीय धर्मजीत ठाकुर, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला पदाधिकारी गणकर्मचारी नेता मुकेश पुरी गोस्वामी प्रदेश( महामंत्री ) अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक, अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन,व पार्षद गण एवं बिलासपुर के सम्माननीय नागरिक गण व ऍमच्योर ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ हेड स्टेयरस स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड मंत्रालय खेल व युवा से सम्बन्ध, शहरी खिलाड़ियों केलिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्मार्ट सिटी आधुनिक स्टेडियम मिनी स्टेडियम आउटडोर गाँधी चौक, व इंडोर स्टेडियम 27 खोली मेँ जल्द ही खिलाड़ियों हेतु खोलने व ताइक्वांडो, कुडो, जुडो, कराते किक बॉक्सिंग, टेबल टेनिश, जिम, बैडमिंटन बिलयड्स, कैरम विभिन्न खेल विधा का ट्रेनिंग चालू हो, नव निर्वाचित महापौर श्रीमती पूजा विधानी क़ो बधाई व शुभकामनायें दी l


