
बिलासपुर -स्थानीय डी .पी. विप्र महाविद्यालय के प्रशासन समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री राजकुमार अग्रवाल प्राचार्य डॉ. (श्रीमती) अंजू शुक्ला के साथ डॉ. एम.एस. तम्बोली, प्रो. निधीश चौबे, प्रो. ए.श्रीराम, डॉ. आभा तिवारी, डॉ. किरण दुबे एवं एलुमिनी कमेटी आशीर्वाद पैनल छात्र संघ के छात्र-छात्राओं का एक प्रतिनिधि मंडल बिलासपुर

विधानसभा के विधायक अमर अग्रवाल के निवास स्थान बिलासपुर में मिलकर ज्ञापन सौंपकर विश्वविद्यालय के कुलपति ए.डी.एन बाजपेई द्वारा डी.पी. कॉलेज को आटोनॉमस की स्वीकृति विश्वविद्यालय से प्रदान करने के लिए निवेदन किया। चूंकि यू.जी.सी. सर्वोपरि बॉडी है उनके द्वारा नैक में दो बार ‘ए‘ ग्रेड प्राप्त होने के कारण 10 वर्ष के लिए आटोनॉमस मान्य कर दिया गया है

इसलिए कुलपति से भी अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए कहा गया है। विधायक अमर अग्रवाल ने इस मामले पर गंभीरता पूर्वक संज्ञान में ले कर डी.पी. कॉलेज को स्वायत्तता संबंधी अधिसूचना जारी नहीं करने के संबंध में राज्यपाल को पत्र लिखकर पूर्ण रूप सहयोग करने की बात कही

