



भारत प्रतिभा सम्मान समारोह में बिलासपुर ने दिखाइए अपनी प्रतिभा
नई दिल्ली। भारत प्रतिभा सम्मान परिषद द्वारा प्रतिष्ठित भारत प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का आयोजन ऐतिहासिक प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय में भव्य रूप से किया गया। समारोह में देशभर से विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उनके साथ पद्मश्री सम्मानित कथक नृत्यांगना शोवना नारायण और वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ प्रो. कमल कुमार सेठी विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे। सभी गणमान्य अतिथियों ने प्रतिभाओं को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया। समारोह का संचालन और दिशा-निर्देशन परिषद के चेयरमैन नीरज भारतीय और डायरेक्टर मणि अय्यर ने किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पहचान दिलाते हैं, बल्कि नई पीढ़ी को प्रेरणा देने का काम भी करते हैं। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत प्रतिभा सम्मान परिषद का यह प्रयास सराहनीय है। समाज में सकारात्मक बदलाव और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए ऐसे मंच महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि उनकी उपलब्धियां देश के लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए प्रतिभागी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। समारोह ने सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने का संदेश दिया और यह आयोजन प्रेरणा का एक सशक्त मंच बनकर उभरा।
विजय शंकर अग्निहोत्री
आलोक कुमार







