
पूरे भारत देश में “दूरदर्शन चैनल”से बिलासपुर के बेटी का एम्स के डॉ आकांक्षा साहू “डॉक्टर कहते हे* ” कार्यक्रम में आज प्रसारण होगा*
भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया दूरदर्शन आम लोगों के विश्वसनीय चैनल में आज प्रसारण “डॉक्टर कहत हे ” के कार्यक्रम में रायपुर एम्स के डॉ आकांक्षा साहू स्त्री रोग विशेषज्ञ के प्रसारण होगा जिसमें विस्तार रूप से स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देंगे
छत्तीसगढ़ बिलासपुर के ग्राम मोहरा के बेटी आज पूरे देश में प्रसारण होगा आज दूरदर्शन चैनल एवं टाटा स्काई 1134 नंबर में दिनांक 5 अगस्त 2024 दिन सोमवार समय शाम 6:00 बजे एवं रात्रि 10:00 बजे “डॉक्टर कहत हे ” दिनांक 6 अगस्त 2024 दिन मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे एवं रात्रि 10:00 बजे प्रसारण होगा ज्ञात होकर डॉ आकांक्षा साहू हमेशा स्वस्थ के बारे में रूबरू कैंप लगाकर जयपुर जिला दुर्ग रायपुर एवं बिलासपुर जिला के गांव गांव में जाकर स्वास्थ्य एवं शिक्षा जन जागृति के लिएअनेकों सोशल मीडिया एवं यूट्यूब इंस्टाग्राम फेसबुकके माध्यम से जानकारी देते रहते हैं और निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सैकड़ो जगह किया गया है
डॉक्टर आकांक्षा साहू को विगत दिनों ऑल इंडिया मेडिकल कॉन्फ्रेंस हैदराबाद में सम्मानित हुई और स्त्री रोग विशेषज्ञ होने के नाते सर्वाइकल कैंसर के बारे में विस्तार से जानकारी दिए और बात रखी की 6 से 18 वर्ष के बालिका को टीकाकरण लगवाना अनिवार्य है जिसे माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा वर्तमान बजट सत्र में प्रस्ताव पारित किया गया कि सर्वाइकल कैंसर से बालिका को बचाने के लिए सभी को टीकाकरण लगेगा इसके लिए देश के प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त की
डा आकांक्षा साहू ने विज्ञप्ति में बताया कि मैं जब हॉस्पिटल बिलासपुर, राजनंदगांव एवं रायपुर के मेकाहारा वर्तमान में एम्स रायपुर में कार्यरत हूं मैं अपने अनुभव से मैं देखा कि जो आज एक्सीडेंट या दुर्घटना हो रही है उसमें 90% नशा के कारण एक्सीडेंट होता है और नशे के कारण से लोगों के फेफड़ा किडनी लिवर मानसिक बीमारी अनेकों तरह के बीमारी के कारण अपने अल्प आयु में कई लोग का मृत्यु हो जाती है कई लोग के हाथ पर हमेशा के लिए टूट जाता है और दिव्यांग हो जाता है जिसके कारण से उनके छोटे-छोटे बच्चे अनाथ हो जाती है इस कारण से मैं नशा मुक्ति अभियान सैकड़ो जगह चल चुकी हूं और इस मुहिम को मैं हमेशा नशा ही नाश का जड़ है और नशा को जड़ से समाप्त करना है
और मेरी सोच है कि छत्तीसगढ़ के साथ-साथ पूरे भारत देश के युवा अपने भविष्य के लिए जागरूक रहे सजग रहे और अच्छे से पढ़ाई कर मेहनत कर आगे बढ़े इसके लिए कैरियर गाइडेंस के कार्यक्रम समय-समय पर दिया जाता है इसी के तहत आज भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया दूरदर्शन में डॉक्टर आकांक्षा साहू का प्रसारण स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दिया जाएगा
