
बिलासपुर-पंडित दीनदयाल शहरी आजीविका मिशन के पीएम स्वनिधि योजना के बेहतर क्रियान्वयन और असाधारण प्रदर्शन करने पर बिलासपुर नगर पालिक निगम को ‘सिस्टमेटिक प्रोग्रेसिव एनालिटकल रियल टाइम रैकिंग “स्पार्क 2023-24” अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। 18 जुलाई को नई दिल्ली में केंद्रीय शहरी एवं आवासन मंत्रालय द्वारा बिलासपुर को सम्मानित किया जाएगा जिसे ग्रहण करने नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार दिल्ली जाएंगे।
पीएम स्वनिधि,याने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स निधि,जिसका एकमात्र उद्देश्य सड़क किनारे व्यापार करने वाले,रेहड़ी व्यापारी और लघु व्यापारियों को सक्षम और आत्मनिर्भर बनाना।इस योजना के तहत छोटे व्यापारियों को 10 हजार से लेकर 50 हजार तक का ॠण बैंकों के माध्यम से दिया जा रहा है। जिससे स्ट्रीट वेंडर्स को अपना व्यापार शुरू करने और उसे आगे बढ़ाने में काफी मदद मिल रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की यह एक ऐसी जन कल्याणकारी योजना है जिसने स्ट्रीट वेंडर्स की ज़िंदगी में उम्मीद और विश्वास जगाया है। कोरोना की महामारी से इन स्ट्रीट वेंडर्स का व्यापार सबसे अधिक प्रभावित हुआ था,ऐसे में व्यापार को फिर से खड़ा करना इनके लिए चुनौती के साथ ही चिंता का सबब था।इनकी समस्या के सामधान और देश में स्टार्टप की एक नई क्रांति की शुरूआत करने के लिए पीएम स्वनिधि योजना की शुरूआत की गई। 18 जुलाई को नई दिल्ली के स्टीन आडिटोरियम में स्पार्क अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें प्रमुख रूप से केंद्रीय शहरी एवं आवासन मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय शहरी राज्य मंत्री श्री तोखन साहू मौजूद रहेंगे।
जनवरी 2024 से राज्य के नगरीय निकायों में एनयूएलएम और पीएम स्वनिधि का क्रियान्वयन काफी बेहतर और व्यवस्थित तरीके से किया गया जिसका नतीजा रहा की अन्य निकायों के साथ बिलासपुर ने भी इसमें अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने अपनी पहली समीक्षा बैठक में ही सभी निकायों को केंद्र और राज्य के जनहित योजनाओं और मिशन के कार्यों को प्राथमिकता के साथ तेज गति से करने के निर्देश दिए थे,इसके अलावा आजीविका मिशन के कार्यों को उपमुख्यमंत्री श्री साव द्वारा लगातार माॅनिटरिंग भी किया जाता रहा है।
उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने कहा की छ.ग.में नगरीय निकाय के अंतर्गत जारी योजनाओं का संचालन और विकास कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है,प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जनहित की योजनाओं का लाभ प्रदेशवासियों को प्राथमिकता और गुणवत्ता के साथ मिलता रहेगा और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रहेगा।