
ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) द्वारा 20 अगस्त को राजीव चौक जरहाभाठा और जिला पंचायत परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न , स्व राजीव गांधी जी की जयंती मनाई गई और उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कांग्रेसजन याद किये।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा राजीव गांधी जी बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे ,अपने संक्षिप्त कार्यकाल में अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपना नाम अंकित कराए, उन्होंने देश हित मे पांच ऐसे कार्य किये जो इतिहास में मिल का पत्थर साबित हुआ ,पंचायती राज के माध्यम से महिलाओं को 33% आरक्षण , दल-बदल कानून , कम्प्यूटर युग का प्रारम्भ,18 वर्ष के युवाओं को मताधिकार देना, 1986 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लाकर युवाओ को नई दिशा दी , तत्कालीन विपक्ष ने कम्प्यूटर का जितना विरोध किया आज वही सेक्टर सबसे ज्यादा नौकरी देने वाला है ।
राजीव गांधी जी के समय देश के अंदर आतंकवाद अपना पैर जमा रहा था ,कश्मीर,पंजाब व पूर्वोत्तर में , पर स्व राजीव जी ने सूझबूझ के साथ पंजाब ,मिजोरम,असम ,अरूणाचल प्रदेश,सिक्किम से समूल नष्ट कर दिए ,
आज केंद्र में बैठी सरकार एक स्टेट को नही सम्भाल पा रही है , मणिपुर की समस्या को हल करने में नाकाम रही है और केंद्र सरकार की रवैया भी उसी तरह की है ” रोम जल रहा है और नीरो बांसुरी बजा रहा है “
संयोजक ज़फ़र अली ,हरीश तिवारी ने कहा कि स्व राजीव गांधी जी का राजनीति में आना एक संयोग था, शांत,सौम्य, राजीव जी में संगठन और सत्ता चलाने की अद्भुत कला थी, उन्होंने अंतरार्ष्ट्रीय मंच पर श्रीलंका में शांति समझौता, मालदीव में तख्ता पलट पर राष्ट्रपति को मदद करना, सियाचिन को पुनः प्राप्त करना,जैसे बड़े बड़े कार्य किया,राजीव जी ने हमेशा विपक्ष को सम्मान दिये,उनका मानना था कि प्रजातन्त्र तभी तक स्वस्थ रहेगा जब तक विपक्ष मजबूत रहेगा ,उन्होंने शांति और निशस्त्रीकरण कर पर जोर दिया ।
21 मई 1991 को एक आतंकवादी आत्मघाती दस्ते ने उनकी हत्या कर दी और उनका निधन हो गया ,
कार्यक्रम में
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,संयोजक जफर अली, हरीश तिवारी, विनोद ,त्रिभुजन कश्यप,प्रवक्ता अभय नारायण राय,देवेंद्र सिंह,राकेश शर्मा,ऋषि पांडेय,समीर अहमद,जावेद मेमन,जगदीश कौशिक, अजय यादव,स्वर्णा शुक्ला,सीताराम जायसवाल,रमाशंकर बघेल,अजय यादव, वीरेंद्र सारथी,राजेन्द्र सारथी, रामदुलारे रजक,गौरव एरी,अन्नपूर्णा धुर्व,शुभ लक्ष्मी,राजेश शर्मा, जिग्नेश जैन,वसीम बक्श,हेरि डेनिएल,मोह अयूब,अतहर खान,गणेश रजक,आशु शर्मा,आदि उपस्थित थे।

