11 फरवरी को स्थानीय निकाय के चुनाव होने हैं सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं वार्ड क्रमांक 59 में भारतीय जनता पार्टी ने सुनीता भगत को अपना प्रत्याशी बनाया है ।पार्टी के विश्वास पर खरा उतरने भाजपा प्रत्याशी वार्डों में पहुंच रही है। और लोगों से आशीर्वाद मांग रही है, गुरुवार को चांटीडीह के पठान मोहल्ला में उन्होंने वार्ड वासियों से मुलाकात की, इस दौरान भाजपा के युवा नेता दीपक नादम ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वार्ड वासी उनका पूरा सहयोग करेंगे ।बैठक लेकर सुनीता भगत ने सब की बातें सुनी और उन्हें भरोसा जताया कि एक बार उन्हें मौका दे और 5 साल तक उनके सारे काम पूरे करेंगी।युवा नेता दीपक नादम ने सभी वार्ड वासियों से भावी पार्षद का सहयोग करने की मांग की,, जिस पर वार्ड वासियों ने कहा कि जो भी क्षेत्र का विकास करेगा वोट उन्हें ही दिया जाएगा। बैठक में वार्ड की महिला समेत युवा नेता और महिलाएं बड़ी संख्या में मौजूद रही ।अब 11 फरवरी को देखना होगा कि वार्ड की जनता किसे अपना समर्थन देगी।