छत्तीसगढ़ में नगरी निकाय चुनाव संपन्न हो रहे हैं ऐसे में नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद अब प्रत्याशी वार्डों में प्रचार कर रहे हैं जहां वे अपने लिए वार्ड की जनता से जन समर्थन मान रहे हैं नगरी निकाय क्षेत्र में नगर पंचायत के लिए अध्यक्ष और पार्षद नगर पालिका के लिए अध्यक्ष और पार्षद जबकि नगर निगम के लिए महापौर और पार्षद के लिए चुनाव हो रहा है ऐसे में नामांकन प्रक्रिया के बाद भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों में टिकट नहीं मिलने वाले नेताओं ने बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ लिया है

इसके अलावा इनके द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़े होने से पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को इसका खामियाजा भी बहुत अपना पड़ रहा है जिसे देखते हुए अब भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के द्वारा ऐसे भाजपा कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही की जा रही है विगत दो दिन पहले जहां नगर निगम बिलासपुर से भाजपा के लगभग 12 कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया वहीं नगर पंचायत मल्हार के भी भाजपा कार्यकर्त को निष्कासित कर दिया गया जबकि मंगलवार को ही नगर पालिका रतनपुर के पार्टी विरोधी कार्य करने की वजह से तीन कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है इन तीन कार्यकर्ताओं में बसंत यादव मंडल उपाध्यक्ष भाजपा संतोष कश्यप मंडल मंत्री भाजपा जबकि बरकत अली मंडल अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा को निष्कासित किया गया है बताया जा रहा है कि पार्टी से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी क्या समर्थन करने वाले इन सभी नेताओं को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed