ग्रामसभा में भ्रष्टाचार उजागर करने पर भाजपा नेताओ ने एनएसयूआई छात्र नेता से मारपीट की और झूठे मुकदमों में फंसाया: ग्रामवासियों ने कलेक्टर से की निष्पक्ष जांच की मांग*

00 बिल्हा विधानसभा के मोहतरा ग्राम पंचायत में सरकारी कार्यों में अनियमितताओं का भंडाफोड़, कार्रवाई की गुहार

00 ग्रामीणों ने कलेक्टर व एसपी से की मांग- जांच कराएं और दोषियों को दिलाए सज़ा

00 पंचायत के पिछले तीन कार्यकालों की जांच कराने रखी मांग

बिलासपुर। ग्राम पंचायत मोहतरा की 28 जुलाई 2025 को हुई ग्रामसभा बैठक में गंभीर भ्रष्टाचार और सरकारी कार्यों में अनियमितताओं का खुलासा हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी मचा दी है। ग्राम के युवा एनएसयूआई प्रदेश सचिव और वकालत के छात्र रंजेश सिंह ने बैठक में सामूहिक शौचालय निर्माण और अन्य सरकारी योजनाओं में करोड़ों रुपये की हेराफेरी का आरोप लगाया।रंजेश सिंह ने ग्राम पंचायत के कार्यों में लंबे समय से चल रही गड़बड़ी, भुगतान में अनियमितताओं और बिल वाउचर के गलत इस्तेमाल को उजागर किया। हालांकि, भ्रष्टाचार को सामने लाने के बाद उन्हें भाजपा नेता व उपसरपंच इंद्रजीत क्षत्रिय और उनके समर्थकों द्वारा धमकाया और पीटा गया। मारपीट के दौरान जान से मारने की भी कोशिश की गई। इस मामले में ग्रामवासियों ने कहा है कि यह घटना न केवल उनके गांव की शांति के लिए खतरा है, बल्कि पूरे ग्राम के विकास को भी बाधित कर रही है। पीड़ित रंजेश सिंह पर झूठे मुकदमों का भी आरोप लगाया गया है, जिससे उनका भविष्य और सुरक्षा खतरे में पड़ गई है ग्रामवासियों ने कलेक्टर बिलासपुर से तुरंत और निष्पक्ष जांच की मांग की है ताकि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सके। उन्होंने ग्राम पंचायत मोहतरा के पिछले तीन पंचवर्षीय कार्यकाल के सभी सरकारी कार्यों, बिल भुगतान और वित्तीय लेनदेन की भी गहन जांच कराने की अपील की है। महेंद्र गंगोत्री प्रदेश संयुक्त महासचिव कांग्रेस कमेटी, संदीप यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य, भवेंद्र गंगोत्री प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस ,राजू यादव जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस, अमितेश राय युवा कांग्रेस,लकी मिश्रा एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष, मयंक सिंह गौतम, राहुल हंसपाल विश्वविद्यालय अध्यक्ष एनएसयूआई , सहित मोहतरा ग्राम के पंच रवि शंकर बरगाह, राधे बरगाह, संतोषी क्षत्रिय, चमेली सहित ग्रामवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

00 भाजपा नेताओ ने अपने भ्रष्टाचार दबाने की है साजिश, मामले की हो निष्पक्ष जांच

इधर एनएसयूआई छात्र संगठन ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन से मांग की है कि पीड़ितों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं। रंजेश सिंह कांग्रेस के समर्थित एनएसयूआई प्रदेश सचिव है। भ्रष्टाचार उजागर करने पर भाजपा नेता उससे चिढ़ गए उनकी आवाज दबाने के लिए उनसे मारपीट की और अब उनपर झूठा आरोप लगाते हुए FIR भी दर्ज करा दिए है। NSUI ने मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।

00 ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार की भी जांच कराने रखी मांग
ग्राम पंचायत मोहतरा के प्रतिनिधियों ने कहा है कि ग्राम में इस तरह की घटनाएं लोकतंत्र और सामाजिक न्याय के लिए खतरा हैं। भ्रष्टाचार के मामले की जांच की मांग करते हुए उन्होंने आशा किया हैं कि प्रशासन जल्द ही मामले में संज्ञान लेकर न्याय प्रदान करेगा और ग्रामवासियों का विश्वास बहाल करेगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed