WATCH रांची: झारखंड के मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम को ED द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने कहा, “हमारा मानना है कि झारखंड में ‘द ग्रेट करप्शन प्रीमियर लीग’ का टूर्नामेंट चल रहा है, कप्तान तो पहले ही जेल में हैं, हेमंत सोरेन तीन महीने से जेल में हैं और जो उपकप्तान थे आलमगीर आलम उनका भी कल विकेट गिर गया… हमें लगता है कि वह दिन दूर नहीं जब इनकी पूरी कैबिनेट जेल में होगी… इस सरकार ने झारखंड को बहुत लूटा है… इस सरकार का जाना तय है…”