बिलासपुर नगर निगम चुनाव में भाजपा ने एक तरफ जीत हासिल की है। भाजपा की महापौर प्रत्याशी ने 66067 मतों से अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के प्रमोद नायक को हराया है महापौर प्रत्याशी ,
एल पदमजा पूजा अशोक विधानी बीजेपी को 152011 जबकि
प्रमोद नायक कांग्रेस 85944 हासिल किए।

सुबह से ही सभी वार्डों मे भाजपा के पार्षदों ने अच्छी बढ़त बनाई जो अंत तक जारी रही बिलासपुर के 70 नगर निगम वाले वार्ड में भाजपा को 49 कांग्रेस को 18 जबकि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में तीन पार्षद निर्वाचित हुए हैं । हालांकि इस चुनाव ने कई दिग्गजों को ध्वस्त भी किया है जिसमें वार्ड क्रमांक 40 से भाजपा प्रत्याशी दुर्गा सोनी नेहरू नगर से कांग्रेस के प्रत्याशी भास्कर यादव सहित वार्ड क्रमांक 5 से भाजपा केप्रत्याशी राजेश त्रिवेदी सहित वार्ड क्रमांक 41 से कांग्रेस के प्रत्याशी ताजामुल हक को हर का सामना करना पड़ा है हालांकि इस बार भाजपा और कांग्रेस दोनों ही ओर से कई नई पार्षद जीत के आए हैं

जो अब नगर निगम में अगले 5 साल तक वार्ड के विकास के लिए काम करेंगे इसमें खास बात या रही कि भाजपा और कांग्रेस की तरफ से इस बार ज्यादा से ज्यादा महिला पार्षद चुनकर पहुंची है जो वार्ड में विकास को गति देने में अपना योगदान देगी वार्ड क्रमांक 45 से जहां पी वल्लभराव ने सबसे अधिक मतों से जीत हासिल की तो वहीं वार्ड क्रमांक 63 से 2400 मतों से श्याम साहू ने जीत हासिल की है यह जीत बिलासपुर नगर निगम में इस बार की बड़ी जीत मानी जा रही है जाहिर तौर पर नगर निगम का यह चुनाव भाजपा और कांग्रेस के लिए बेहद ही हम था जिसमें भाजपा की लहर में कांग्रेस कहीं ना कहीं ध्वस्त होती नजर आई

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *