मोदी के योजनाओं का होगा बखान,कार्यकर्ता लेंगे प्रशिक्षण

मोदी सरकार के ग्यारह वर्ष पूरा होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा इसे संकल्प से सिद्धि तक का नाम देकर पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने जा रही है जिसमें प्रदेश से लेकर जिला और मण्डल स्तर पर कार्यशाला का आयोजन कर मोदी सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी इस निमित्त कल दिनांक 06.06.2025 दिन शुक्रवार की दोपहर 3.00 बजे जिला भाजपा कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा इसमें प्रमुख विषयवक्ता के रूप में पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा शामिल होंगे कार्यशाला की तैयारी को लेकर आज जिला मुख्यालय में जिलाध्यक्ष मोहित जायसवाल के नेतृत्व में बैठक बुलाई गई जिसमें विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई श्री जायसवाल ने बताया कि विगत ग्यारह वर्षों में मोदी सरकार ने अनगिनत हितग्राही मूलक योजनाओं धरातल में उतारने में सफल रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी जी ने एक और देश को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाया है वहीं गरीब,युवा,अन्नदाता और नारी शक्ति के समुचित विकास को भी महत्व दिया है ऐसा कोई वर्ग नहीं जो केन्द्र सरकार की योजनाओं से अछूता रहा हो अतः शीर्ष नेतृत्व की मंशा है कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी केन्द्र सरकार द्वारा चलाए जा रही योजनाओं का समुचित ज्ञान हो इस लिहाज से उन्हें प्रशिक्षण देने कार्यशालाओं की रचना की जा रही है कल होने वाले कार्यशाला में जिले के सभी वरिष्ठ नेता ,भाजपा के पदाधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है बैठक में जिलाध्यक्ष मोहित जायसवाल दीपक सिंह कृष्ण कुमार कौशिक अवधेश अग्रवाल चंद्र प्रकाश सूर्या अजीत भोगल दुर्गा कश्यप स्नेहलता शर्मा गायत्री साहू सहित प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे
प्रति श्रीमान संपादक महोदय जी
दैनिक ….
द्वारा प्रणव शर्मा समदरिया
जिला मीडिया प्रभारी बिलासपुर

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *